झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न

झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न | Jhashi ki rani imp question and answer | झाँसी की रानी कक्षा 6 MCQ  | झाँसी की रानी पीडीएफ |झाँसी की रानी IMP Que. | झाँसी की रानी Mcq in Hindi | रानी लक्ष्मीबाई GK Question & Answer

 

झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न
झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न

1. रानी लक्ष्मीबाई जी का जन्म कहां हुआ था?

(a) ग्वालियर
(b) झांसी
(c) आगरा
(d) वाराणसी भारत

उत्तर- वाराणसी भारत

2.  लक्ष्मीबाई के मुँहबोले भाई कौन थे ?
(a) पेशवा
(b) कानपुर के नाना साहब
(c) दादू पंत
(d) मोरोपंत

उत्तर :-  कानपुर के नाना साहब

3. रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?

(a) 8 जुलाई 1857
(b) 7 जून 1858 को
(c) 01 जनवरी 1857
(d) 7 जून 1857 को

उत्तर- 7 जून 1858 को

4. रानी पर पीछे से हमला किसने किया?
(a) दोहकर ने
(b) डलहौजी ने
(c) ह्यूरोज ने
(d) जनरल स्मिथ ने

उत्तर :- (c) ह्यूरोज ने

5. लक्ष्मीबाई को किसकी गाथाएँ जुबानी याद थी ?
(a) महाराणा प्रताप
(b) शिवाजी
(c) छत्रसाल
(d) बाजीराव

उत्तर :- (b) शिवाजी

झाँसी की रानी Mcq in Hindi

 

6. रानी को क्या पसंद था ?
(a) हारना
(b) मुंह छिपाना
(c) किले तोड़ना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) किले तोड़ना

7.  कालपी पर विजय पाने के बाद रानी कहाँ गई थी ?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) सहारनपुर

उत्तर :- (a) ग्वालियर

8. सिंहासन हाथ में आने पर किसकी काया पलट गई थी ?
(a) डलहौजी
(b) मांउटबेटन
(c) लॉर्ड वोकर
(d) ह्यूरोज

उत्तर :-  (a) डलहौजी

झाँसी की रानी कक्षा 6 MCQ  | झाँसी की रानी पीडीएफ

9. ‘झाँसी की रानी’ की कवयित्री कौन है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) सुमित्रा कुमारी चौहान
(d) लक्ष्मीबाई

उत्तर :- (b) सुभद्रा कुमारी चौहान

10  कवयित्री ने मर्दानी किसे कहा है ?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) इंदिरा गाँधी को
(c) अहिल्याबाई
(d) पद्मावती

उत्तर :-  (a) रानी लक्ष्मीबाई

11. रानी की तलवार बाजी देखकर मराठे क्या होते थे ?
(a) क्रोधित
(b) मोहित
(c) पुलकित
(d) दुखी

उत्तर :-  (c) पुलकित

12.  लक्ष्मीबाई के पिता का क्या नाम था ?
(a) अघोरी पंथ
(b) बाजीराव-ठाकुर
(c) कंवर सिंह
(d) मोरोपंत

उत्तर :-  (d) मोरोपंत

13. झाँसी पर अब किसकी हुकूमत चलने लगी?

(a) झाँसी की रानी की
(b) ब्रिटिश राजा की
(c) भारतीयों की
(d) मराठों की

उत्तर: (b) ब्रिटिश राजा की

14.  डहलौज़ी मन-ही-मन क्यों प्रसन्न हुआ?

(a) डहलौज़ी को अब अवसर मिल गया कि वह झाँसी राज्य को अंग्रेज़ी राज्य में मिला सकता था।
(b) डहलौजी झाँसी पर हमला करना चाहता था।
(c) वह लावारिस राज्य का वारिस बनना चाहता था।
(d) सभी कथन सत्य हैं।

उत्तर: (d) सभी कथन सत्य हैं।

15. आग की लपटें कहाँ – कहाँ छाई हुई थी ?
(a) आँसी की चेली
(b) दिल्ली की चेली
(c) लखनऊ
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

16. झाँसी का दीप बुझने से कवयित्री का क्या आशय है?

(a) राज्य में अंधकार छा गया
(b) राज्य पराधीन हो गया
(c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु
(d) युद्ध में हार

उत्तर: (c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु

रानी लक्ष्मीबाई GK Question & Answer

17. रानी के गहने – कपड़े कहाँ – कहाँ बिकते थे ?
(a) दिल्ली में
(b) कलकत्ता में
(c) लखनऊ में
(d) तंजौर में

उत्तर :- (b) कलकत्ता में

18. राजवंशों के भृकुटी तानने पर क्या हिल उठे ?
(a) सिंहासन
(b) आसन
(c) सख्त
(d) चारपाई

उत्तर :-  (a) सिंहासन

19.  लक्ष्मीबाई का विवाह किसके साथ हुआ ?
(a) युमना राव
(b) गंगाधर राव
(c) शिवाजी राव
(d) पेशवा

उत्तर :-  (b) गंगाधर राव

20. ‘डलहौजी’ ने किन्हें अपने पैरों के नीचे ठुकराया था ?
(a) बड़ों को
(b) बच्चों को
(c) राजाओं नवाबों को
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :-  (c) राजाओं नवाबों को

21.  आजादी की कीमत किसने पहचानी थी ?
(a) एक ने
(b) दो ने
(c) सभी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) सभी ने

22. झाँसी की रानी’ की कहानी किसके मुँह से सुनी गई थी?
(a) बुंदेलों के
(b) चंदेलों के
(c) चौहानों के
(d) उपरोक्त सभी के
उत्तर :- (a) बुंदेलों के

23. रानी लक्ष्मीबाई जी के ऊपर बनी चलचित्र का नाम क्या है ?

(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) झाँसी की रानी
(c) लक्ष्मीबाई
(d) मणिकर्णिका, द क्लीन ऑफ झांसी

उत्तर- मणिकर्णिका, द क्लीन ऑफ झांसी

24. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी ?
(a) ग्वालियर
(b) झांसी
(c) आगरा
(d) कालपी

उत्तर :- (b) झांसी

 

JOIN TELEGRAM CLICK HERE
FOLLOW FB PAGE CLICK HERE
GOOGLE NEWS FOLLOW US

उम्‍मीद हे आप सभी को झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न Article अच्‍छा लगा होगा ।

 

Thank you for reading this Article

यह भी पढ़ें –

 

महात्मा गांधी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

बौद्ध धर्म और जैन धर्म पर एमसीक्यू

मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण GK

Ram Mandir GK Question In Hindi | राम मंदिर महत्वपूर्ण प्रश्न

 

 

 

1 thought on “झाँसी की रानी महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment