तुगलक वंश MCQ IN HINDI

तुगलक वंश MCQ IN HINDI | गयासुद्दीन तुगलक MCQ | गयासुद्दीन तुगलक MCQ IN HINDI | तुगलक वंश महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | तुगलक वंश का संस्थापक | तुगलक वंश MCQ Pdf | | गयासुद्दीन तुगलक (1320-1325 ई.) |

तुगलक वंश mcq in hindi
तुगलक वंश mcq in hindi

गयासुद्दीन तुगलक MCQ (तुगलक वंश MCQ IN HINDI)

  • यह तुगलक वंश का संस्थापक था |
  • इसका असली नाम गाजी मलिक था |
  • वह सम्पूर्ण मध्यकालीन भारतीय इतिहास से सर्वसम्मती से सुल्तान बनने वाला प्रथम शासक था |
  • यह एक महत्वकांक्षी शासक था |
  • सर्वप्रथम इसके समय में ही दक्षिण के राज्यों को सल्तनत में स्थायी रूप से मिलाया गया, जिसमें प्रथम तेलंगाना की राजधानी वारंगल थी |
  • गयासुद्दीन ने नरमी और कठोरता में संतुलन स्थापित करते हुए मध्यमार्ग अपनाया जिसे रस्म ए मियाना कहा गया. इसनें सिंचाई के साधनों विशेष कर नहरों का निर्माण करवाया. सल्तनतकाल में नहर बनवाने वाला शासक गयासुद्दीन ही था |
  • इसने हिन्दुओं के प्रति भी उदारता दिखाई और धार्मिक संकीर्णता की निति से दूर रहा | इसने सरकारी कर्मचारियों को राजस्व वसूली में हिस्सा न देकर उन्हें मुक्त जागीरे दी |

 

1. तुगलक वंश का संस्थापक निम्न में से कौन था –

A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) नसीरूद्दीन महमूद तुगलक

उत्तर :- B) गयासुद्दीन तुगलक

2. दिल्ली सल्तनत में पहली बार सिंचाई के लिए कुएँ तथा नहरों का निर्माण किसने करवाया?
A) अबूबक्र
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मुहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक
उत्तर :- गयासुद्दीन तुगलक

3. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
(A) खिलजी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी
उत्तर :- (B) तुगलक

4. किस वंश को दिल्ली की सत्ता से हटाकर तुगलक वंश की स्थापना की गई थी –

(A) गुलाम वंश
(B) लोदी वंश
(C)  सैय्यद वंश
(D) खिलजी वंश

उत्तर :- (D) खिलजी वंश

5. खिलजी वंश के अंतिम शासक नासिरुद्दीन खुसरो शाह की हत्याकर गाजी मलिक ने कब तुगलक वंश की स्थापना की?
(A) 2 जनवरी 1321
(B) 8 सितम्बर 1320
(C) 17 मार्च 1320
(D) 14 अप्रैल, 1420
उत्तर :- (B) 8 सितम्बर 1320

6. गाजी मलिक/गाजी तुगलक निम्नलिखित में से किस शासक का वास्तविक नाम था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अबूबक्र
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

उत्तर :- (A) गयासुद्दीन तुगलक

Objective Questions On Tuglak Vansh In Hindi

7. सिंचाई हेतु नहर निर्माण करवाने वाला प्रथम सुल्तान था –

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर :- (B) गयासुद्दीन तुगलक

8. गियासुद्दीन तुगलक की धमकी पर ‘हुनुज दिल्ली दूर अस्त’ (दिल्ली दूर है) नामक उत्तर किस प्रसिद्ध सूफी सन्त ने दिया –

(A) फख्रेमुदीर
(B) सिद्दीमौला
(C) फरीदुद्दीन गज-ए-शंकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

उत्तर :- (D) शेख निजामुद्दीन औलिया

9. बंगाल अभियान विजय के बाद गियासुद्दीन तुगलक ने ___________ को संदेश भेजा की उनके दिल्ली पहुँचने से पूर्व वह दिल्ली छोड़ दे|
(A) शादी खाँ
(B) असदुद्दीन
(C) बहाउद्दीन
(D) निजामुद्दीन औलिया

उत्तर :- (D) निजामुद्दीन औलिया

10. दिल्ली के किस सुल्तान ने यह नियम बनाया कि किसी एक वर्ष में भू-राजस्व में 1/10 या 1/11 से अधिक की वृद्धि नहीं की जायगी?
(A) फिरोज तुगलक
(B)  अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D)  सिकन्दर लोदी

उत्तर :- (C) गियासुद्दीन तुगलक

11. गियासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली के निकट __ के किले का निर्माण करवाया|
(A) आदिलाबाद
(B) तुगलकाबाद
(C) सुल्तानगढ़ी
(D) शाहजहाँनाबाद

उत्तर :- (B) तुगलकाबाद

तुगलक वंश क्विज Tughlaq Dynasty GK Quiz in Hindi

12. डाक-प्रणाली को पूर्णत: किसने व्यवस्थित किया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) बलबन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

उत्तर :- (A) गयासुद्दीन तुगलक

13. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले गयासुद्दीन तुगलक कहाँ का सूबेदार था?
(A) वारंगल
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D) जालौर

उत्तर :- (C) पंजाब

14. गयासुद्दीन तुगलक ने कितने बार मंगोल आक्रमण को विफल किया था?
(A) 29 बार
(B) 15 बार
(C) 45 बार
(D) 35 बार

उत्तर :- (A) 29 बार

15. तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन तुगलक को अन्य किस नाम से जाना जाता है –

(A) गाजी मलिक
(B) शाह गाजी
(C)  मुबारक शाह
(D) मुबारक गाजी

उत्तर :-(A) गाजी मलिक

16. कौन-सा सुल्तान अपने समकालीन सन्त निजामुद्दीन औलिया को शत्रु मानता था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक

उत्तर :- (C) गियासुद्दीन तुगलक

तुगलक वंश History GK

17. मंगोल को पराजित करने के कारण ___________ ने अपने सेनापति गयासुद्दीन तुगलक को ‘गाजी मलिक’ की उपाधि प्रदान किया था?
(A) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) नासिरुद्दीन खुसरो शाह

उत्तर :- (C) अलाउद्दीन खिलजी

18. गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कब हुई |

(A) 1325 ई.

(B) 1333 ई.

(C) 1328  ई.

(D) 1322 ई.

उत्तर :- (A) 1325 ई.

19. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने कृषि आपदा (आकाल, अनावृष्टि) की स्थितियों में राजस्व की छूट देने की नीति अपनायी|
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) गयासुद्दीन तुगलक

उत्तर :- (D) गयासुद्दीन तुगलक

20. गियासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई?
(A) हाथी से गिरने पर
(B) लकड़ी के महल गिरने पर
(C)  मलेरिया से
(D) चेचक से
उत्तर :- (B) लकड़ी के महल गिरने पर

तुगलक वंश से सम्बंधित प्रश्न

 

JOIN TELEGRAM CLICK HERE
FOLLOW FB PAGE CLICK HERE
GOOGLE NEWS FOLLOW US

उम्‍मीद हे आप सभी को तुगलक वंश MCQ IN HINDI Article अच्‍छा लगा होगा ।

 

Thank you for reading this Article

यह भी पढ़ें –

दिल्ली सल्तनत के शासकों की सूची

गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण GK

 

 

 

Leave a Comment