10th result MP board 2022

10th result MP board 2022 :  मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 29 अप्रैल को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिया है I रिजल्‍ट आज दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए गए I mpbse.mponline.gov.in

MP Board 10th Result 2022

MP Board 10th Result 2022, MPBSE Intermediate 2022 LIVE Updates: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्‍ट का इंतजार खत्‍म हो गया है. मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 29 अप्रैल को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिया है I रिजल्‍ट आज दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए I रिजल्‍ट के डेट और टाइम की जानकारी बोर्ड ने ट्वीट के माध्‍यम से जारी कर दी थी I बोर्ड द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर लाइव हुआ. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी I रिजल्‍ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार इसी पेज पर बने रहें I

10th MP board result 2022
10th MP board result 2022

10वींं का रिजल्‍ट ऐसे देखे :-

  •  एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in पर जाएं।
  •  इसके बाद 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  •  नई विंडो ओपन होने के बाद अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  •  सबमिट का बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  •  अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

MP 10 TH BOARD RESULT DIRECT LINK  :-  CLICK HERE 10th MPBSE RESULT DIRECT LINK

MP 12TH BOARD RESULT देखने के लिए यहा क्लिक करें I

ये है रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम:- 

इस साल एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं  की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम को बदला है। रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, बोर्ड ने थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए हैं और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं।

MP Board 10th Result 2022: ये हैं कक्षा 10वीं के टॉपर्स

नैन्सी दुबे – छतरपुर
सुचिता पांडेय- सतना
आयुष मिश्रा- रीवा
पार्थ शर्मा- राजगढ़
दिव्यंशी मिश्रा- नरसिंहपुर
मेहर क़ुरेशी- नैनपुर
सुब्रावल्ली नाइक- नरसिंहपुर
कोमल कुशवाह- रीवा
अमान मोहब्बद – सिंगरौली
खुशी कुर्मी – सागर
निष्कर्ष तिवारी- सतना नेहा सिंह

यहॉं भी पडें :-

67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi

ऑस्कर पुरस्कार 2022 (Oscar Awards 2022) के विजेताओं की सूची

बौद्ध धर्म और जैन धर्म mcq

बौद्ध धर्म और जैन धर्म पर एमसीक्यू

भारत के प्रमुख पर्वत

1 thought on “10th result MP board 2022”

Leave a Comment