MP Board 12th Result 2022 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 29 अप्रैल को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है I रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए गए I mpbse.mponline.gov.in
MP Board 12th Result 2022
12वी रिजल्ट MP Board 12th Result 2022, MPBSE Intermediate 2022 LIVE Updates: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 29 अप्रैल को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है I रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए I रिजल्ट के डेट और टाइम की जानकारी बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से जारी कर दी थी I बोर्ड द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर लाइव हुआ. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी I रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार इसी पेज पर बने रहें I
12वींं का रिजल्ट ऐसे देखे :-
- एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो ओपन होने के बाद अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- सबमिट का बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।
MP 12 TH BOARD RESULT DIRECT LINK :- CLICK HERE 12th MPBSE RESULT DIRECT LINK
MP 10TH BOARD RESULT देखने के लिए यहा क्लिक करें I
ये है रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम:-
इस साल एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम को बदला है। रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, बोर्ड ने थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए हैं और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं।
MP Board 12th Result 2022: ये हैं 12वीं के स्ट्रीम वाइस टॉपर्स
ये हैं कक्षा 12वी के टॉपर्स
ह्यूमैनिटीज़
ईशिता दुबे- सागर
रोशिता सिंह – रीवा
अनुज दीक्षित- रतलाम
सजल जैन- इंदौर
साइंस
प्रगति मित्तल -शयोपुर
लक्षद्वीप धकाड- गुना
आयुष तिवारी- भिंड
वेदिका विश्वकर्मा- रायसेन
कॉमर्स
खुशबू शिवहरे- मुरैना
हर्षिता पांडेय -खरगौन
श्रुति उपाध्याय- उज्जैन
कशिश बलेजा- इंदौर
नीलम थडानी – भोपाल
सिमरन मारण-भोपाल
ऑस्कर पुरस्कार 2022 (Oscar Awards 2022) के विजेताओं की सूची
LATEST JOB INFORMATION :-
BANK | RAILWAY |
DEFENCE | GOVERNMENT |
Join telegram | Join Facebook |
1 thought on “MP Board 12th Result 2022”