67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi

67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi

67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi 67th राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की लिस्ट 2021 Film Award Gk Question in Hindi

22 मार्च 2021 को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई । इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार की लिस्ट में कुल 461 फ़ीचर फ़िल्में, 220 नॉन फ़ीचर फ़िल्में, सिनेमा पर 25 पुस्तकें, 12 फ़िल्म क्रिटिक्स और 13 फ़िल्म का चयन किया गया है। नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली इन पुरस्कारों की घोषणा की जानकारी पीआईबी { PIB } ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी है। आपको बता दें 2019 के पुरस्कारों की घोषणा इस बार 2021 में की जा रही है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की ।

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं जो सन 1954 से दिये जा रहे हैं। यह पुरस्कार तीन खंडो मे प्रदान किये जाते है; फीचर फिल्म,गैर फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन |

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार की शुरूवात

वर्ग :- चलचित्र
गठन :- 10 अक्टूबर 1954

* यहा पुरस्कार भारत में चलचित्र ( फिल्‍म ) के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है I

नॉन फीचर फिल्म का ऐलान अरुण चड्ढा ने किया

✔ बेस्ट नैरेशन :-वाइल्ट कर्नाटका

✔ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर :- विषाख ज्योति

✔ सविता सिंह को फिल्म :- सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला

✔ नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया

✔ बेस्ट अनिमेशनल फिल्म :-राधा

✔ बेस्ट नॉन फीचर फिल्म :-एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2021

फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड का ऐलान

✔ स्पेशल मेंशन :- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)|

✔ बेस्ट हरियाणवी फिल्म :- छोरियां छोरों से कम नहीं

✔ बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म :- भुलन दी मेज

✔ बेस्ट तेलुगु फिल्म :- जर्सी

✔ बेस्ट तमिल फिल्म :- असुरन

✔ बेस्ट पंजाबी फिल्म :- रब दा रेडियो 2

✔ बेस्ट मलियाली फिल्म :- कला नोत्तम

✔ बेस्ट मराठी फिल्म :- बारडो

✔ बेस्ट हिंदी फिल्म :- छिछोरे

✔ बेस्ट फीमेल प्लेबैक :- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल

✔ बेस्ट मेल प्लेबैक :- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी

✔ बेस्ट एक्ट्रेस :- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका

✔ बेस्ट एक्टर :- मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष

✔ बेस्ट डायरेक्टर :- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 FAQ

Q.1 सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार किसे मिला?

Ans.:- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार छिछोरे फिल्म को मिला।

Q.2 स‍र्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार किसे मिला ?

Ans:- मरक्‍कर- लायन आफॅ द अरेबियन सी ( मलयालम फिल्‍म )

Q.3 स‍र्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार किसे मिला ?

Ans.:- मनोज बाजपेयी ( भोंसले ), व धनुष ( असुरन ) फिल्‍म के लिए ।

Q.4 स‍र्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार किसे दिया गया ।

Ans.:- कंगना रनौत ( फिल्‍म – पंगा और मणिकर्णिका ) के लिए ।

Q. 5 बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार किसे दिया गया |

Ans. :- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन

 

JOIN TELEGRAM CLICK HERE
FOLLOW FB PAGE CLICK HERE
GOOGLE NEWS FOLLOW US

GK Question in Hindi 2022 । सामान्य ज्ञान Ge

दिल्ली सल्तनत के शासकों की सूची

कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

बौद्ध धर्म और जैन धर्म mcq

neral Knowledge 2022 in हिन्दी

67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi 67 राष्ट्रीय फिल्म फेयर अवार्ड के बारे में अगर आप और भी जानकारी चाहते हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें ।

 

 

6 thoughts on “67 National Film Award Most Important Gk Questions in Hindi”

Leave a Comment