कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में | गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न pdf | Objective Questions with answer on Gulam Vansh | Previous Year Objective Questions On Ghulam Vansh | गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | गुलाम/ममलूक वंश Question | gulam vansh mcq in hindi | gulam vansh quiz in hindi | Delhi Gk Questions & PDF | kutubuddin aibak question answer in hindi | kutubuddin aibak question answer in hindi pdf download

गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न pdf
गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न pdf

कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में | गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न pdf

1.  दास/गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद गौरी
(d) रजिया सुल्तान

उत्‍तर :- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

2. दिल्ली सल्तनत  का शासन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1106 ईसवी
(b) 1206 ईसवी
(c) 1306 ईसवी
(d) 1406 ईसवी
उत्‍तर :- (b) 1206 ई. वी

3. निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था?
(a) कुतुब मीनार
(b) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद
(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
(d) अलाई दरवाजा
उत्‍तर :- (d) अलाई दरवाजा

4. इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण है-
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम
(b) कुतुबमीनार
(c) निजामुद्दीन औलिया की दरगाह
(d) फतेहपुर सीकरी का पंचमहल
उत्‍तर :- (a) कुव्वत-उल-इस्लाम

5. कुतुबमीनार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) ऊपर की ओर इसकी परिधि क्रमश: कम होती गई है
(b) यह एक चार मंजिली संरचना है
(c) यह इल्तुतमिश द्वारा पूरी की गई |
(d) प्रारम्भिक तीन मंजिलों की अधियोजना में भिन्नता है
उत्‍तर :- (b) यह एक चार मंजिली संरचना है

6. निम्नलिखित में से किसने पंजाब के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक से संघर्ष किया?
(a) ताजुद्दीन याल्दौज
(b) इख्तियारुद्दीन
(c) नासिरुद्दीन कुबाचा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर :- (a) ताजुद्दीन याल्दौज

7. दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक _____था।
(a) अकबर
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शाहजहाँ
(d) अलाउददीन खिलजी
उत्‍तर :- (b) कुतुबुद्दीन ऐबक

Objective Questions with answer on कुतुबुद्दीन ऐबक

8. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले कुतुबुद्दीन ऐबक ने किस शासक के अधीन ‘मलिक एवं सिपहसालार’ के पद पर कार्य किया था?
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद गौरी
(d) मुबारक शाह
उत्‍तर :- (c) मोहम्मद गौरी

9. कुतुबुद्दीन ऐबक को निम्नलिखित में से किस शासक ने उपराजसी शक्तियाँ एवं मलिक की उपाधि प्रदान की|
(a)मुबारक शाह
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(d) मोहम्मद गौरी
उत्‍तर :- (d) मोहम्मद गौरी

10. फर्रूखमुद्दीर एवं हसन निजामी किस सुल्तान के दरबार के प्रसिद्ध विद्वान थे?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
उत्‍तर :- (b) कुतुबुद्दीन ऐबक

11. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) नासिरूद्दीन महमूद
(b) मलिक-जानी
(c) अलीमर्दान
(d) ऐवाज
उत्‍तर :- (b) मलिक-जानी

12. इल्तुतमिश ने कौन-सी उपाधि धारण की?
(a) नासिर अमीर उल मोमिन की
(b) उलुग खाँ की
(c) हातिमताई II की
(d) लाखबख्श

उत्‍तर :-(a) नासिर अमीर उल मोमिन की

13. ख्वाजामुइउद्दीन चिश्ती की दरगाह को किसने बनवाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) बहराम खान

उत्‍तर :- (b) इल्तुतमिश

कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

14. चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) बहराम खान

उत्‍तर :- (c) इल्तुतमिश

15. सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्को, टंका और जीतल का प्रचलन किसने किया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद तुगलक
(c)  सुल्तान इल्तुतमिश
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्‍तर :- (c)  सुल्तान इल्तुतमिश

16. भारत में चाँदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
(a) इल्तुतमिश
(b) रजिया
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक

उत्‍तर :- (a) इल्तुतमिश

17.  ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों में निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित हैं?
(a) प्रबोध चन्द्रोदय
(b) सारिपुत्र प्रकरण
(c) मालती -माधव
(d) हरकेलि

उत्‍तर :- (d) हरकेलि

18. “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” मस्जिद कहाँ स्थित है ?
(a) आगरा
(b) माउंट आबू
(c) अहमदाबाद
(d) अजमेर

उत्‍तर :- (d) अजमेर

19. 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था?
(a) महिपाल
(b) शशांक
(c) लक्ष्मण सेन
(d) गृहवर्मन

उत्‍तर :- (c) लक्ष्मण सेन

20. अजमेर में “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” किसने बनवाया था?
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्‍तर :- (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

kutubuddin aibak question answer in hindi

JOIN TELEGRAM CLICK HERE
FOLLOW FB PAGE CLICK HERE
GOOGLE NEWS FOLLOW US

उम्‍मीद हे आप सभी को कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में Article अच्‍छा लगा होगा ।

 

Thank you for reading this Article

यह भी पढ़ें –

बौद्ध धर्म और जैन धर्म पर एमसीक्यू

भारत के प्रमुख पर्वत

प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी 

जीवो के हृदय कोष्ठक

भारत के पड़ोसी देश के सीमा से लगे भारतीय राज्य

Leave a Comment