रजिया सुल्तान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न । Gk Questions about Razia Sultan | दिल्ली सल्तनत इन हिंदी| Delhi Sultanate mock Test in Hindi | सुल्ताना रजिया (1236-1240 ई.) | RAJIYA Sultan se sambandhit mahatvapurn prashan | दिल्ली सल्तनत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf download | Previous Year Objective Questions On Ghulam Vansh | गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी |
Gk Questions about Razia Sultan
1. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी?
(a) रजिया सुल्तान
(b) नूरजहां
(c) रानी रुद्रमा देवी
(d) रानी दिद्दा
उत्तर :- (a) रजिया सुल्तान
2. निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी जिसने दिल्ली पर शासन किया?
(a) हजरत महल
(b) चाँदबीबी
(c) मेहरून्निसा
(d) रजिया सुल्तान
उत्तर :- (d) रजिया सुल्तान
3. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) नसीरुद्दीन की
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(c) इल्तुतमिश की
(d) बलबन की
उत्तर :-(c) इल्तुतमिश की
4. रजिया ने किसको अमीर-ए-आखूर (अश्वशाला का प्रधान) नियुक्त किया?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) जमालुद्दीन याकूत
(c) कबीर खाँ
(d) नासिरुद्दीन महमूद
उत्तर :- (b) जमालुद्दीन याकूत
5. रजिया सुल्तान का विवाह किसके साथ हुआ?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) कबीर खाँ
(c) अल्तुनिया
(d) जियाउद्दीन जुनैदी
उत्तर :- (c) अल्तुनिया
6. निम्नलिखित में से किसने रजिया सुल्तान की हत्या 13 अक्टूबर, 1240 ई. को डाकुओं के द्वारा कैथल के पास करा दी?
(a) कबीर खाँ
(b) अल्तुनिया
(c) मुईजुद्दीन बहरामशाह
(d) जियाउद्दीन जुनैदी
उत्तर :- (c) मुईजुद्दीन बहरामशाह
7. मुईजुद्दीन बहरामशाह दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1236 ई.
(b) 1240 ई.
(c) 1242 ई.
(d) 1246 ई.
उत्तर :- (b) 1240 ई.
Previous Year Objective Questions On Ghulam Vansh
8. दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी?
(a) रजिया सुल्तान
(b) नूरजहां
(c) चांदबीबी
(d) मुमताज महल
उत्तर :- (a) रजिया सुल्तान
9. रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी?
(a) सन् 1240 ई. में
(b) सन् 1236 ई. में
(c) सन् 1266 ई. में
(d) सन् 1210 ई. में
उत्तर :- (b) सन् 1236 ई. में
10. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(a) रजिया सुल्तान
(b) चाँदबीबी
(c) दुर्गावती
(d) नूरजहाँ
उत्तर :- रजिया सुल्तान
11. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
(a) तुर्कों का
(b) अफगानों का
(c) मंगोलों का
(d) अरबों का
उत्तर :- (a) तुर्कों का
12. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सिक्कों पर ‘उमदत्उल निस्वाँ’ का विरुद धारण किया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलवन
(c) फिरोज तुगलक
(d) रजिया
उत्तर :- (d) रजिया
13. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थी-
(a) नूरजहाँ
(b) मुमताज
(c) रजिया सुल्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) रजिया सुल्तान
14. रजिया ने किसे तबरहिंद (भटिंडा) का अक्तादार नियुक्त किया?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) कबीर खाँ
(c) अल्तुनिया
(d) नासिरुद्दीन महमूद
उत्तर :- (c) अल्तुनिया
दिल्ली सल्तनत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf download
15. मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक कौन थीं?
(a) रजिया सुल्तान
(b) मुमताज
(c) नूरजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) रजिया सुल्तान
16. रजिया ने पर्दा प्रथा का त्याग कर पुरषों कि तरह किस ढंग से रहकर दरबारों में जाती थी?
(a) चोगा (कुर्ता)(काबा) कुलाह (टोपी) पहनकर
(b) साड़ी और लपेटे गए वस्त्र
(c) लन्गा पत्तु पवदै/रेश्मे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- चोगा (कुर्ता)(काबा) कुलाह (टोपी) पहनकर
17. रजिया ने कैसी वस्त्र पहनकर जनता से न्याय माँगी?
(a) लाल वस्त्र
(b) काला वस्त्र
(c) श्वेत वस्त्र
(d) हरा वस्त्र
उत्तर :- (a) लाल वस्त्र
18. जलॉलात उद-दिन रज़ियॉ किस मुस्लिम महिला का शाही नाम था?
(a) नूरजहाँ
(b) मुमताज
(c) रजिया सुल्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) रजिया सुल्तान
19. कट्टरपंथी मुसलमानों ने रज़िया सुल्तान को शासिका बनने पर क्यों विरोध किया ।
(a) क्योंकि रज़िया सुल्तान एक स्त्री थी और कट्टरपंथियों के अनुसार स्त्री को पर्दे में रहना चाहिए।
(b) क्योंकि रज़िया सुल्तान एक शक्तिशाली महिला थी |
(c) क्योंकि रज़िया सुल्तान का नेतृत्व क्षमता उस समय राजाओ से अधिक थी |
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) क्योंकि रज़िया सुल्तान एक स्त्री थी और कट्टरपंथियों के अनुसार स्त्री को पर्दे में रहना चाहिए।
20. रजिया को अपदस्थ कर तुर्की सरदारों ने किसे दिल्ली की गद्दी पर बैठाया?
(a) मुईजुद्दीन बहरामशाह
(b) रुकुनुद्दीन फिरोजशाह
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) कुतुबुद्दीन
उत्तर :- (a) मुईजुद्दीन बहरामशाह
सुल्ताना रजिया (1236-1240 ई.)
21. रजिया सुल्तान ने कितने वर्षों तक शासन किया था?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 1 वर्ष
उत्तर- (B) 4 वर्ष
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |
FOLLOW FB PAGE | CLICK HERE |
GOOGLE NEWS | FOLLOW US |
उम्मीद हे आप सभी को रजिया सुल्तान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Article अच्छा लगा होगा ।
Thank you for reading this Article
यह भी पढ़ें –
कुतुबुद्दीन ऐबक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
गुलाम वंश की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी
बौद्ध धर्म और जैन धर्म पर एमसीक्यू